हिंदू विधि में हिंदू कौन है - Hindu Law Is Who Is Hindu
हिंदू व्यापक रूप से ही प्रचलित एवं प्रख्यात शब्द है। जो प्रत्येक व्यक्ति इस समय से परिचित है। लेकिन यह दुख का विषय है कि आज तक इस बात की कोई सार्वभौमिक परिभाषा नहीं दी जा सकी ।कहने को तो किसी व्यक्ति को हिंदू कह दिया जाता है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि वह हिंदू क्यों है ।
राधा कृष्ण ने अपने कीर्ति हिंदू व्यू ऑफ लाइफ में एक जगह कहा है कि एक समय था जब हिंदू के रूप में किसी व्यक्ति की पहचान प्रदेशिकता आधार पर होती थी अर्थात जो व्यक्ति भारतवर्ष में रहता था वह हिंदू कहलाता था उस समय हिंदू शब्द राष्ट्रीयता का घोतक भी था इसका अभुदय सिंधी नदी की घाटी में निवास करने वाले व्यक्तियों से हुआ अर्थ अर्थ जो सिंध नदी की घाटी में रहते थे वह हिंदू कहलाते थे।
कालांतर में इस शब्द का प्रयोग सिंध नदी की घाटी से बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी किया जाने लगा लेकिन आगे चलकर जो जो मुस्लिम राज्य स्थापित होने लगे शब्द हिंदू ने तो राष्ट्रीयता का सूचक रह गया और ना ही प्रादेशिकता का ।
बीच में एक समय ऐसा भी आया जब हिंदू उसे कहा जाने लगा जो हिंदू धर्म को मानता था या उसका अनुसरण करता था अर्थात हिंदू धर्म का अनुयाई था लेकिन हिंदू की यह पहचान भी अधिक समय तक नहीं टिक सकी क्योंकि हिंदू के लिए एक आवश्यक नहीं माना गया कि वह हिंदू धर्म को मानता ही हो यह खेद पूर्ण ही है कि सन 1955 एवं 1956 में संहिताबध विभिन्न हिंदू विधियों का निर्माण किया गया लेकिन उनमें हिंदू शब्द को परिभाषित नहीं किया गया आज मोटे रूप में यही कहा जा सकता है कि जो व्यक्ति मुसलमान, ईसाई, पारसी या यहूदी नहीं है वह हिंदू है ।
उच्चतम न्यायालय ने " डॉक्टर रमेश यशवंत प्रभु बनाम प्रभाकर काशीनाथ कुंन्ते ( ए.आई.आर 1996 एस.सी 1113 ) तथा " मनोहर जोशी बनाम नितिन भाऊशव पाटील ( ए.आई.आर 1996 एस.सी 796 ) के मामले में शब्द हिंदू से जुड़े शब्द हिंदुत्व को इस महाद्वीप की जीवन शैली एवं मानसिकता के रूप में निरूपित किया है ।
अब " हिंदू " शब्द की व्यापक परिभाषा यही दी जा सकती है कि जिस व्यक्ति पर हिंदू विधि लागू होती है वह हिंदू है ।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हिंदू विधि के बारे में कि हिंदू विधि में हिंदू कौन होते हैं उनके बारे में मैंने आज आपको बताया है अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज हमें कमेंट करना और इस आर्टिकल को शेयर करना और पास में एक बैल आइकन है जिससे आप दबा दीजिए जिससे आपको लॉ से जुड़ी जानकारी सबसे पहले मिलती रहे
आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं अगर कुछ बातचीत करनी हो तो @ashokjangirllb
हिंदू व्यापक रूप से ही प्रचलित एवं प्रख्यात शब्द है। जो प्रत्येक व्यक्ति इस समय से परिचित है। लेकिन यह दुख का विषय है कि आज तक इस बात की कोई सार्वभौमिक परिभाषा नहीं दी जा सकी ।कहने को तो किसी व्यक्ति को हिंदू कह दिया जाता है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि वह हिंदू क्यों है ।
![]() |
Who Is Hindu |
राधा कृष्ण ने अपने कीर्ति हिंदू व्यू ऑफ लाइफ में एक जगह कहा है कि एक समय था जब हिंदू के रूप में किसी व्यक्ति की पहचान प्रदेशिकता आधार पर होती थी अर्थात जो व्यक्ति भारतवर्ष में रहता था वह हिंदू कहलाता था उस समय हिंदू शब्द राष्ट्रीयता का घोतक भी था इसका अभुदय सिंधी नदी की घाटी में निवास करने वाले व्यक्तियों से हुआ अर्थ अर्थ जो सिंध नदी की घाटी में रहते थे वह हिंदू कहलाते थे।
कालांतर में इस शब्द का प्रयोग सिंध नदी की घाटी से बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी किया जाने लगा लेकिन आगे चलकर जो जो मुस्लिम राज्य स्थापित होने लगे शब्द हिंदू ने तो राष्ट्रीयता का सूचक रह गया और ना ही प्रादेशिकता का ।
बीच में एक समय ऐसा भी आया जब हिंदू उसे कहा जाने लगा जो हिंदू धर्म को मानता था या उसका अनुसरण करता था अर्थात हिंदू धर्म का अनुयाई था लेकिन हिंदू की यह पहचान भी अधिक समय तक नहीं टिक सकी क्योंकि हिंदू के लिए एक आवश्यक नहीं माना गया कि वह हिंदू धर्म को मानता ही हो यह खेद पूर्ण ही है कि सन 1955 एवं 1956 में संहिताबध विभिन्न हिंदू विधियों का निर्माण किया गया लेकिन उनमें हिंदू शब्द को परिभाषित नहीं किया गया आज मोटे रूप में यही कहा जा सकता है कि जो व्यक्ति मुसलमान, ईसाई, पारसी या यहूदी नहीं है वह हिंदू है ।
उच्चतम न्यायालय ने " डॉक्टर रमेश यशवंत प्रभु बनाम प्रभाकर काशीनाथ कुंन्ते ( ए.आई.आर 1996 एस.सी 1113 ) तथा " मनोहर जोशी बनाम नितिन भाऊशव पाटील ( ए.आई.आर 1996 एस.सी 796 ) के मामले में शब्द हिंदू से जुड़े शब्द हिंदुत्व को इस महाद्वीप की जीवन शैली एवं मानसिकता के रूप में निरूपित किया है ।
अब " हिंदू " शब्द की व्यापक परिभाषा यही दी जा सकती है कि जिस व्यक्ति पर हिंदू विधि लागू होती है वह हिंदू है ।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हिंदू विधि के बारे में कि हिंदू विधि में हिंदू कौन होते हैं उनके बारे में मैंने आज आपको बताया है अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज हमें कमेंट करना और इस आर्टिकल को शेयर करना और पास में एक बैल आइकन है जिससे आप दबा दीजिए जिससे आपको लॉ से जुड़ी जानकारी सबसे पहले मिलती रहे
आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं अगर कुछ बातचीत करनी हो तो @ashokjangirllb
0 Comments